INDW vs AUSW: शेफाली वर्मा की पारी रही नाकाम, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मुकाबला भी जीता और सीरीज 2- 1 से बढ़त बनाई

Posted on

INDW vs AUSW 3rd T20i

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 21 रनों से जीत करारी जीत दर्ज कर ली हैं। एलिसा हिली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 172 रनों का बड़ी आसानी से बचाव कर लिया हैं। और टीम इंडिया को 151 के स्कोर पर रोकने में सफल रही है। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इस जीत के साथ ही 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिसा पैरी को उनकी 75 रनों की आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।

इस मुकाबले की बात की जाए। तो ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया टीम के 173 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी। और पिछले मुकाबले की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधना 10 गेंदों में केवल 1 रन बनाकर ही तीसरे ओवर में ही आउट होकर पवेलियन लौट गईं। जेमिमा रोड्रिग्ज भी कुछ ज्यादा कुछ नहीं कर सकी। और 11 गेंदों में 16 रन बनाकर ही आउट हो बैठी। और इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ने तेज रफ्तार से रन बनाते हुए। भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से थोड़ा बहुत उबारा और साथ ही अर्धशतकीय पारी भी खेली। इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 73 रन बना लिए थे।

वर्मा और कौर के बीच हुई खास साझेदारी

एक समय भारतीय टीम ने 2 विकेट के गंवाकर 106 रन बना लिए थे। और काफी अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही थी। और तेज गति से जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन शेफाली वर्मा के 52 रनो के स्कोर पर आउट होने के बाद ही टीम इंडिया फिर से लड़खड़ा गई। और देखते-देखते भारत ने 6 रन के भीतर अपने 3 विकेट खो दिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अपनी पारी को ज्यादा आगे ले जाने में असफल रहीं।

37 रन बनाकर ही पवेलियन की चलते बनी। लास्ट के ओवरों में दीप्ति शर्मा ने कुछ उम्मीद जरूर जगाई लेकिन वह ज्यादा भी इतना ज्यादा नहीं था। और टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 151 रन ही बना पाई। दीप्ति शर्मा 17 गेंदों में 25 रन बनाकर भी नाबाद थी । ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से डॉर्सी ब्राउन और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट चटकाएं।

एलिसा पेरी और हैरिस की तूफानी पारी

इससे पहले आस्ट्रेलिया को टीम ने शुरूआती के झटकों से उबरते हुए। ऑलराउंडर एलिस पैरी की 47 गेंद पर 75 रनो की अर्धशतकीय पारी की सहायता से 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत बहुत खराब रही थी। उसने दूसरे ओवर में 5 रन के स्कोर पर ही अपने 2 विकेट खो दिए थे।  लेकिन एलिसा पैरी और ग्रेस हैरिस ने 18 गेंद पर 41 रन की तूफानी पारी से आस्ट्रेलिया को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई।

आस्ट्रेलिया टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिये थे। और फिर आखिर के 10 ओवर में कंगारू टीम ने स्कोर में 93 रन जोड़ लिए। भारत के लिये रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवनी और देविका वैद्य एवम् दीप्ति शर्मा ने 2- 2 विकेट चटकाएं। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी में 30 रन और एलिसा पैरी 47 गेंद में 75 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिये 7 ओवर में 64 रन की साझेदारी बनाकर आस्ट्रेलिया को पारी को संभाले रखा। एलिसा पैरी ने हैरिस के साथ 5वें विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी बनाई। ओर आस्ट्रेलिया टीम को एक बहुत अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *