PAK vs ENG Test Series
पाकिस्तान की टीम को 2022 में अपनी ही सरजमी पर टेस्ट सीरीज में दूसरी हार मिली है। और साल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को उन्हीं के घर घुसकर में 1-0 से करारी मात दी। इंग्लेंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। और सीरीज के पहला मुकाबला जो की रावलपिंडी में हुआ था। इंग्लैंड की टीम ने 74 रनों से पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद पाकिस्तान के मुल्तान में खेला गया.
दूसरा टेस्ट मुकाबला भी इंग्लैंड ने 26 रनों से जीतकर 22 साल के बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम को थी। पाकिस्तान टीम की इस हार के बाद कप्तान बाबर आजम बुरी तरह से गुस्साए हुए दिखे हैं। इंग्लैंड टीम के हाथों दूसरा टेस्ट मुकाबला और 3 मैचों की सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम अपनी टीम पर काफी बरस रहे हैं। ओर उन्होंने मुकाबले के बाद यह स्वीकार भी किया हैं।
उनके खिलाड़ी यूनिट के रूप में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बाबर आजम ने मुल्तान टेस्ट में मिली हार के बाद यह कहा है। की ,‘‘हमें जीतने के बहुत से मौके मिले हैं। लेकिन हम एक टीम के रूप में उनको भुना नहीं पाए है। और हमें आज यह मौका मिला था। लेकिन हम इसको अच्छे से खत्म नहीं कर पाए। और मुझे ऐसा लगता है। कि एक यूनिट के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
यह है हार का सबसे बड़ा कारण
कप्तान बाबर आजम ने कहा की,”हमारे गेंदबाज फिट थोड़ा नहीं थे। जिसका नुकसान हमें उठाना पड़ा है। लेकिन यह बहाना नहीं है। हमने एक टीम के रूप में अच्छा खेल नहीं खेला है। और हम मुकाबला नहीं जीत सके है।” पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के घुटने की चोट के वजह से विश्व कप के बाद से टीम से बाहर हुए हैं।
वहीं तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी पहले टेस्ट मुकाबले के बीच जांघ की मांसपेशियों में थोड़ा खिंचाव के वजह से बाहर होना पड़ गया था। वही युवा गेंदबाज नसीम शाह भी कंधे में चोट के वजह s मुल्तान टेस्ट में नहीं खेल सके। और डेब्यूटेंट अबरार अहमद ने बहुत बढ़िया गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाज टीम को जिताने में सफल साबित नही हुए।
इसलिए भारी पड़ गई ये हार
पाकिस्तान टीम की यह हार उनके लिए इसलिए भी भरी पड़ गई। क्योंकि इसी के साथ ही वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की रेस से भी बाहर हो चुके है। और पाकिस्तान टीम इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में नंबर 6 पर खिसक चुकी है। पाकिस्तान की अब 11 मुकाबलों में 4 जीत, 5 हार और 2 मुकाबले ड्रॉ के बाद जीत का प्रतिशत अंक 42.42% हैं।
इंग्लैंड टीम भी लगभग इस प्रतियोगिता से बाहर है। लेकिन टीम ने पिछले 9 मुकाबलों में से 8 में जीत हासिल करते हुए वापसी शानदार बहुत बढ़िया की। और नंबर 5 पर जगह बना ली है। 21 मुकाबलों में 9 जीत 8 हार और 4 ड्रॉ मुकाबलों के साथ इंग्लैंड की टीम के पॉइंट्स 44.44% हैं। वहीं नंबर 4 पर मोजूद भारत 52.08 9% नंबर 3 पर श्रीलंका 53.33% नंबर 2 पर दक्षिण अफ्रीका 60% के साथ फाइनल की रेस में बनी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया 75% के साथ सबसे ऊपर मोजूद हैं।