IND vs BAN ODI Series
भारतीय टीम का बांग्लादेश का दौरा बिल्कुल खास नहीं रहा है। टीम इंडिया काफी कमजोर मानी जाने वाली बांग्लादेश टीम के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला ही हार गई। और हार जीत तो खेल का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। और ये तो चलता ही रहता है। लेकिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल यह भी है। कि सीरीज के पहले से अब तक भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं।
सीरीज के दूसरे मुकाबले में जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी। उस वक्त कप्तान रोहित शर्मा स्लिप में कैच पकड़ने के चक्कर में चोटिल हो गए। उनको वापस मैदान से बाहर जाना पड़ा। बाद में उन्हें एक्स रे के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा गया। लेकिन दिक्कत यहीं पर रुकी नहीं। जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी। उसी समय भारत को एक और बहुत झटका लगा है। अभी सीरीज का एक और मुकाबला बचा हुआ है। भारतीय टीम सीरीज में वैसे ही पीछे चल रही है। और आने वाले मुकाबलों में बहुत सी दिक्कत और भी बढ़ सकती है।
दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग की परेशानी

भारतीय टीम जब गेंदबाजी कर रही थी। उस वक्त तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ कुछ परेशानी आई। ओर फिर बाद में यह पता चला। कि उनको हैमस्ट्रिंग की दिक्कत है। इसलिए वे अपने के पूरे 10 ओवर भी पूरे नहीं कर सके। चाहर ने केवल 3 ओवर ही डाले। और इस बीच 12 रन ही दिए। लेकिन उनको विकेट नहीं मिला। ये तो बहुत अच्छी बात थी।
टीम 6 गेंदबाजी के विकल्प के साथ मैदान में खेलने उतरी थी। इसलिए 7 ओवर की गेंदबाजी अक्षर पटेल से ही करवाई। ओर अभी ये तो पक्का नहीं हुआ है। कि रोहित और दीपक चाहर अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे या फिर नही। टीम इंडिया के पास ऑप्शन तो बहुत सारे हैं। इसलिए अगर वे नहीं भी खेल सकते तो भी काफी अच्छा खेलने वाली प्लेइंग 11 बड़े आराम से बन सकती है।
भारतीय टीम के खिलाड़ी लगातार हो रहे हैं इंजर्ड
बांग्लादेश सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजर्ड हो चुके थे। और वह बाहर हो गए। उनके स्थान पर उमरान मलिक को टीम में खेलने का मौका दिया गया। और सीरीज के पहले मुकाबले के दिन ही यह पता चला। कि ऋषभ पंत भी को भी चोट लग गई हैं। इसलिए वह भी टीम से बाहर हो गए। ओर बाद में यह खबर आई कि कुलदीप सेन के साथ भी कुछ परेशानी है।
अब रोहित शर्मा और दीपक के साथ भी लगभग कुछ ऐसी ही घटनाये हो गई। ओडीआई सीरीज तो एक मुकाबले के बाद खत्म हो ही जाएगी। लेकिन इस इंजर्ड और घायल खिलाड़ियों में से कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं। जो की टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी बने हुए हैं। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज इसलिए भी सबसे ज्यादा खास है।क्योंकि दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जाने के अपने अपने रास्ते को खुले रखना चाहती है। ओर उम्मीद तो यह भी की जानी चाहिए। कि सभी खिलाड़ी बहुत जल्द ठीक होकर वापस खेलते हुए नजर आए।