AUS vs SA: टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, एक ही दिन में गिरे 15 विकेट

Posted on

AUS vs SA 1st Test

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टीम के बीच में सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन गेंदबाजों ने खूब जमकर बहुत शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ब्रिस्बेन में गाबा की इस पिच पर तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया है। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को शुरू हुआ हैं। और लगभग 81 ओवर के एक दिन के खेल में ही 15 विकेट गिर गए हैं। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। और उनके गेंदबाजों ने कुछ देर में ही इस फैसले को सही साबित कर दिया। कप्तान पेट कमिंस ने स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क के साथ पहले घंटे के खेल में दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को और करने के बाद उसके मिडिल ऑर्डर को भी साफ कर दिया।

कमिंस ,स्टार्क और बोलेंड का कहर

टीम के इन 3 तेजगेंदबाजों ने 37.3 ओवर गेंदबाजी करी। और दक्षिण अफ्रीका के 7 बल्लेबाजों को बहुत सस्ते में आउट करते हुए। पवेलियन का रास्ता दिखाया। और साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर और टेल एंडर्स को आउट करने में स्पिनर गेंदबाज को नाथन लायन ने भी सबसे खास भूमिका निभाई। और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और स्पिनर नेथन लायन ने 3-3 विकेट चटकाएं। दक्षिण अफ्रीका को 48 ओवर में ही 152 रन पर ढेर कर दिया।

साउथ अफ्रीका की और से काइल वेरेन ने 96 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की सहायता से 64 रन की पारी खेली। जिन्हें नेथन लायन ने चलता कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर तेम्बा बावुमा ने 70 गेंदों पर 38 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनको मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अफ्रीका टीम के किसी भी दूसरे बल्लेबाज ने विकेट पर ठहरने का जज्बा तक नहीं दिखाया। और कप्तान डीन एल्गर 3 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए। ऑस्ट्रेलिया की और से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट चटकाएं।

नॉर्किया, रवाडा ओर यानसन ने चटकाए विकेट

पहला झटका पारी की पहली ही बॉल पर लग चुका था। और स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने डेविड वॉर्नर को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 27 रन तक पहुंचते हुए। अपने 2 विकेट और गंवा दिए। उस्मान ख्वाजा एवम् मार्नुश लाबूशेन 11-11 रन बनाकर आउट हो गए। मार्नश लाबुशेन को मार्को यानसन और उस्मान ख्वाजा को एनरिक नॉर्किया ने अपना शिकार बनाया।

स्टीव स्मिथ और ट्रैविड हेड ने टीम को संभाला

ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 117 रनो की साझेदारी बनाई। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन के लास्ट के ओवरों में 2 विकेट खर्च कर दिए। जिससे दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले में वापसी की। स्टीव स्मिथ 36 रन बनाकर खेल क्रीज पर डटे हुए थे। जब ऑर्निक नॉर्किया ने उनको आउट किया। ट्रेवीड हेड ने 77 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की सहायता से 78 रन बनाकर खेल खत्म होने तक क्रीज पर बने हुए थे। साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा और ओनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट चटकाएं। ओर मार्कों यानसन को भी 1 सफलता हाथ लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *