INDW vs AUSW, Harmanpreet Kaur
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 188 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए। और मुक़ाबला टाई हो गया। और भारतीय टीम ने सुपर ओवर में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। और इस जीत के साथ ही महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना लिया हैं।
एमएस धोनी से आगे निकली कप्तान हरमनप्रीत कौर
सुपर ओवर में भारतीय टीम के खिलाफ हारने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम की ये इस वर्ष 16 जीत के बाद एकमात्र हार थी। वहीं टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की ये कप्तानी में 50वीं टी20 जीत रही हैं।

और इस मामले में भारत के बड़े-बड़े दिग्गज कप्तान भी हरमनप्रीत से बहुत पीछे हैं। नंबर 2 पर दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम मौजूद है। जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 42 बार जीत दिलाई थीं। वहीं इस लिस्ट में नंबर 3 पर रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 39 टी20 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है।
विराट कोहली ओर मिताली का नाम भी है शामिल
इस लिस्ट में अगला नाम विराट कोहली और पूर्व महिला कप्तान मिताली राज हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टोटल 32 बार जीत हासिल की हैं। और वहीं इस लिस्ट में नंबर 5 पर मिताली राज हैं। मिताली की कप्तानी में महिला क्रिकेट टीम ने कुल 17 जीत दर्ज की हैं। महिला टीम को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 और मुकाबलों में और टकराना है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर के पास अपने इस रिकॉर्ड को और भी ज्यादा मजबूत करने का एक बहुत बड़ा मौका होगा।
महिला टीम ने 1- 1 से बराबर की सीरीज
ऑस्ट्रेलिया को टीम को हराकर टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है। भारत ने इसके साथ ऑस्ट्रेलिया के पिछले 16 टी20 मुकाबलों के विजयी रथ पर भी विराम लगा दिया हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम की 2022 में किसी भी फॉर्मेट में यह एक मात्र हार है। ऑस्ट्रेलिया के 188 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए।
भारत की टीम ने स्मृति मंधाना के अर्धशतक और शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट की 76 रनो की साझेदारी के बदौलत बहुत शानदार वापसी की। और इसके बाद स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट की 61 रन की साझेदारी बनाई। और वहीं ऋचा घोष और देविका वैद्य ने आखिर में इस मुकाबले को टाई कराने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई।