INDW vs AUSW: सुपर ओवर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को हराया, सीरीज को 1-1 से किया बराबर

Posted on

INDW vs AUSW 2nd T20

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में करारी दी है। और मुकाबला भारतीय टीम ने सुपर ओवर में अपने नाम किया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को 188 रन का लक्ष्य दिया था। और जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन ही बना सकी। लेकिन भारत ने सुपर ओवर में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम ने सीरीज को 1-1 से किया बराबर

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को हराकर भारतीय टीम ने 5 मैचों की इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। और भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पिछले 16 टी20 मुकाबले के विजयी अभियान को भी यही रोक दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम की 2022 में किसी भी फॉर्मेट में यह एकमात्र हार है। ऑस्ट्रेलिया टीम के 188 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए। भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के 79 रन (अर्धशतक) और शेफाली वर्मा 34 रन के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 76 रन की शानदार साझेदारी के चलते मैच वापसी की हैं।

इसके बाद स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी बनाई। और वहीं ऋचा घोष 13 गेंद में 26* रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के लगाए। देविका वैद्य ने 5 गेंद में 11* रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके लगाए। ओर अंत में इस मुकाबले को टाई कराने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 187 रन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी के 82* रन और ताहलिया मैकग्रा के 70* साथ दूसरे विकेट के लिए 158 रन की शतकीय साझेदारी से एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे। बेथ मूनी ने 54 गेंद में 13 चौके लगाए थे। जबकि ताहलिया ने 51 गेंद का सामना करते हुए। अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का जड़ा था।

India beat Australia women’s team in super over

भारतीय टीम ने इतिहास के अपने पहले सुपर ओवर में ऋचा घोष और स्मृति मंधाना के साथ पारी शुरुआत की थी। ऋचा घोष ने हीथर को पहली गेंद पर करारा छक्का जड़ दिया। और अगली गेंद को वह हवा में मार बैठी और कैच आउट हो गई। स्मृति मांधना ने चौथी गेंद पर चौका लगा दिया।और फिर अगली गेंद पर एक शानदार छक्का मारकर अंतिम गेंद पर 3 रन से भारत ने 20 रन बना लिए।

रेणुका ने की शानदार गेंदबाजी

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी के लिए रेणुका सिंह को चुना। और ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हीली और एशले गार्डनर से पारी की शुरुआत करवाई। हीली ने पहली गेंद पर चौका जड़ दिया। लेकिन अगली गेंद पर रेणुका सिंह ने उनको रन आउट करने का मौका हाथ से गंवा दिया। और तीसरी गेंद पर गार्डनर ने लांग ऑफ पर राधा यादव के हाथ में कैच थमा दिया। ताहलिया अगली गेंद पर केवल एक रन ही बना पाई। ओर लास्ट की 2 गेंद पर एलिसा हिली ने 10 रन बनाए.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम 16 रन ही बना पाई। और भारत ने शानदार जीत हासिल कर ली। बेथ मूनी और ताहलिया की पार्टनरशिप भारत के खिलाफ कोई भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी होने के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी किसी विकेट की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। बेथ मूनी और ताहलिया के बदोलत ऑस्ट्रेलिया की टीम लास्ट के 11 ओवर में 118 रन जोड़ने में कामयाब रही। भारत की तरफ से केवल एक विकेट दीप्ति शर्मा की झोली में गया। जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *