IND vs BAN: भारत को मिली एक और हार, लेकिन रोहित शर्मा ने जीता सबका दिल, टांके लगवाकर भी की बल्लेबाजी

Posted on

India vs Bangladesh

बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के दूसरे ODI मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा हैं। इस हार के साथ भारतीय टीम के हाथ से यह सीरीज भी चली गई हैं। इस हार के बाद इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने जो काम किया उसकी अहमियत तो कभी भी खत्म नहीं हो सकती है। वह इस मैच में ओपनिंग करने के लिए नहीं उतर सके । वह 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से लगातार भारत के नियमित ओपनर रहे हैं। लेकिन करो या मरो के इस सबसे खास मुकाबले में भारत के कप्तान को इस स्थान को छोड़ने के लिए भी मजबूर होना पड़ गया।

इसका मतलब यह तो नहीं है। कि उन्होंने बल्लेबाजी न की हो। रोहित शर्मा मीरपुर के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी के लिए नंबर 9 पर उतरे। और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में शायद पहली बार इस स्थान पर बल्लेबाजी की हैं। रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी के ऑर्डर में यह बदलाव खूब अपनी मर्जी से नहीं बल्कि बहुत बड़ी मजबूरी में की हैं। रोहित शर्मा ने काफी मुश्किल हालात में भी कमाल की बल्लेबाजी की। और उन्होंने अपने इस साहस और प्रदर्शन से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।

रोहित शर्मा के अंगूठे में लगे टांके

India got another defeat but Rohit Sharma won everyone’s heart

कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी के बीच फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी। दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज की चौथी गेंद ने अनामुल हक के बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा के हाथों तक पहुंची। जिसे उन्होंने पकड़ने की कोशिश की। ओर इसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए।

उसके तुरंत बाद वह मैदान से छोड़ कर बाहर चले गए। थोड़ी देर के बाद BCCI ने कप्तान पर अपडेट दिया। ओर बताया कि रोहित शर्मा के अंगूठे में गंभीर चोट लगी है। मेडिकल टीम ने जांच करने के बाद उनके अंगूठे का स्कैन कराने का निर्णय लिया है। ओर उनको टेस्ट के लिए हॉस्पीटल भेज दिया गया है।

रोहित शर्मा ने टांके लगवाकर संभाली टीम की कमान

कप्तान रोहित शर्मा अस्पताल से अपने अंगूठे में टांके लगवाकर वापस लौटे। और खबर सामने आई। कि वह सीरीज के आगे के मुकाबलों में भी शायद नहीं खेल पाएंगे। और उनके टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी अभी कहा नहीं जा सकता है। इन सभी सवालों के बीच में फंसी भारतीय टीम को मझधार से निकालने के लिए 43वें ओवर में ही क्रीज पर आ गए। और उनका ग्राउंड में आना सभी फैन और सभी दिग्गजों के एक लिए चौंकाने वाला दृश्य था।

रोहित ने जीता सबका दिल

रोहित शर्मा ने जब क्रीज पर भारतीय टीम कमान संभाली तब टीवी और कैमरे यह तो साफ दिखा रहे थे। की उनके हाथ का अंगूठा भी ग्लव्स के बाहर निकला हुआ है। ओर उनके अंगूठे पर टांके लगने के बाद बहुत सी पट्टियां भी लगी हुई हैं। रोहित शर्मा की चोट के बाद भी रुके ही नहीं। और उन्होंने थोड़ा समय लिया। और 46वें ओवर में इबादत हुसैन की गेंद पर लगातार 2 छक्के जड़ने के बाद चौका भी लगा कर दिया। रोहित शर्मा का यह हौसला और साहस प्रदर्शन यकीनन हैरान करने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *