ICC World Test Championship
इंग्लैंड की टीम के हाथों लगातार 2 हार ने पाकिस्तान की टीम के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने के सपने को लेकर बहुत बड़ा झटका लगा है। बाबर आजम की पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले अगले वर्ष होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले की पक्की दावेदारी मानी जा रही थी। परंतु रावलपिंडी और फिर मुल्तान में मिली हार ने उसके सपनो पर पानी फेर डाला।
पाकिस्तान टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच में अब सीरीज का तीसरा और लास्ट मुकाबला 17 दिसंबर से कराची में होने वाला है। जो उसके लिए केवल सम्मान की लड़ाई रहेगी। पाकिस्तान टीम की हार ने भारत की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ा दी हैं। और उसे फाइनल मुकाबले के प्रमुख दावेदारों में शामिल कर दिया गया है। टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से चटोग्राम में पहला टेस्ट मुकबला खेलेगी। यह भारतीय टीम के लिए इस साल जुलाई में इंग्लैंड से 5वें टेस्ट मुकाबले की हार के बाद पहला टेस्ट मुकाबला होगा।
टीम इंडिया के पास 6 मौके
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अनुसार अब कुल 6 मुकाबले खेलना हैं। जिसमें 2 मुकाबले बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने और 4 टेस्ट मुकाबले अगले साल की शुरूआत में ही ऑस्ट्रेलिया टीम से अपनी ही सरजमी पर खेलने हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास टॉप 2 में पहुंचने। और फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने का बहुत अच्छा मौका होगा।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में टीम इंडिया का हाल
भारतीय टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 52.08% की जीत के साथ नंबर 4 पर है। और वहीं पाकिस्तान की टीम अब 42.42% की जीत के साथ फिसल कर नंबर 6 पर चली गई है। और भारत से फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 75%, साउथ अफ्रीका 60% और श्रीलंका की टीम 53.33%, साथ नंबर 1, 2 और नंबर 3 पर है।
भारत कैसे फाइनल में पहुंचेगा
भारत को अपनी जगह को मजबूत करने के लिए पहले तो अपने शेष सभी टेस्ट मुकाबले जीतने पड़ेंगे। उसके लिए सबसे अच्छी बात तो यह है। कि उसे 4 मुकाबले भारत में ही खेलने है। जहां पर हमेशा से वह काफी हावी रही है। वहीं 2 मुकाबले उसको बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना हैं। जिससे वह काफी नहीं हारी है। और वहीं पहले नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत दौरे से पहले इसी महीने नंबर 2 की साउथ अफ्रीका से 3 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। और ऑस्ट्रेलिया के लिए साउथ अफ्रीका की चुनौती आसान नहीं रहने वाली हैं। और यह सीरीज दोनों के लिए बहुत खास रहेगी। वहीं नंबर 3 पर मौजूद श्रीलंका की टीम के पास केवल अब 2 टेस्ट मुकाबले ही बचे हुए हैं। जो न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने हैं। और उसके लिए न्यूज़ीलैंड को उनके घर में हराना काफी मुश्किल होगा।
क्या होगा पूरा समीकरण
भारतीय टीम अगर अपने सभी मुकाबले जीत जाती है। तो उसका जीत प्रतिशत बढ़कर 68.% हो जाएगा। जिसके बाद उसके टॉप 2 में पहुंचकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के अवसर और ज्यादा बढ़ जाएंगे। और एक भी हार उसके इस फाइनल की रेस से बाहर होने के खतरे को थोड़ा बढ़ा देगा। वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में होने वाली सीरीज के बाद दोनों ही टीमों के लिए दिक्कतें बढ़ भी सकती हैं।