IND vs BAN 1st Test
वनडे सीरीज हारने के बाद भारत की टीम अब टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की टीम सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उसके पास अपने निमित कप्तान रोहित शर्मा मोजूद नहीं हैं। लिहाजा इस मुकाबले में टीम के कप्तान केएल राहुल बने हुए हैं। पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले ही यह टीम इंडिया की एकमात्र चिंता नहीं है। लेकिन इस मुकाबले में भारत के बहुत से बड़े बड़े खिलाड़ी चोट के कारण शामिल नहीं हो सके। जो की हर टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं। कप्तान केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह स्थिति थोड़ी मुश्किल पैदा कर सकती है। खासकर गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बहुत से बड़े बड़े नामों की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बन सकती है।
चटोग्राम की पिच पर भारत के बहुत से बड़े नाम नही दिखेंगे
भारत अपने इस सफर की शुरुआत जहूर अहमद क्रिकेट स्टेडियम में करने वाला है। जहां पर पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत बढ़िया होती है। इस मैदान पर मुकाबले के लास्ट के दिनों में स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा सहायता मिलती है। और लगातार 22 वर्ष से टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ भारत इस सीरीज की शुरुआत जीत के रूप में करेगा। परंतु उसे रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, और रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में बांग्लादेश टीम के खिलाफ उसके घर में थोड़ा सावधान रहना पड़ेगा।
टीम को महसूस होगी जडेजा की कमी

इस प्रकार की पिच पर टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा की कमी जरूर खल सकती है। रविंद्र जडेजा- आर अश्विन की जोड़ी भारत के उपमहाद्वीप की पिच पर बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकती थी। रविचंद्रन अश्विन का खेलना तो पक्का ही है। जबकि पिछले 2 सालों में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना भी लगभग तय है। अगर अब वह पूरी तरह से फिट भी हैं। तो भारत की प्लेइंग 11 में उनका शामिल होना उनका पक्का माना जा रहा है।
सौरव का डेब्यू या कुलदीप यादव को मिलेगा मोका
भारतीय टीम इस मुकाबले में 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के लिए उतर सकती है। या फिर किसी स्पिनर गेंदबाज को टीम में शामिल करेगी। ओर यह देखना दिलचस्प रहेगा। की अगर कप्तान केएल राहुल और टीम के कोच राहुल द्रविड़ 3 स्पिनर्स को मोका दे सकते हैं। तो कुलदीप यादव को खेलना लगभग तय है। ऐसी स्थिति में बाएं हाथ के युवा स्पिनर गेंदबाज सौरभ कुमार के पास भी डेब्यू करने का पूरा मौका रहेगा। । बांग्लादेश A के खिलाफ हाल में खत्म हुई 2 अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में सौरभ कुमार ने भारत ए की टीम के लिए 15 विकेट अपने नाम किए थे।
भारत की प्लेइंग 11
सुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान) , चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज