IND vs BAN : बांग्लादेश पहुंचा भारतीय टीम का ये धाकड़ गेंदबाज, दूसरे टेस्ट में मिल सकता हैं मौका

Posted on

IND vs BAN Test Series

भारत और बांग्लादेश टीम के बीच में 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का रोमांच अभी जारी है। ओर पहले टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन का मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 404 रन स्कोर बोर्ड पर दर्ज कर दिए हैं। और अब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी चल रही है। टीम इंडिया के लिए ये दोनों ही टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण हैं। लेकिन भारतीय टीम इस समय अपने मुख्य खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है। कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल है। और मोहम्मद शमी भी इंजर्ड होकर टीम से बाहर चल रहे हैं। और संभावनाए यह जताई जा रही। कि दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले ही रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं।

वे फिर से टीम की कप्तान करते हुए नजर आएंगे। अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। और साथ ही ये खास बात है। की BCCI की तरफ से भी कोई खास बयान नहीं दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा को लेकर निर्णय जब ही लिया जाएगा। जब उनको लेना होगा। लेकिन इस बीच भारतीय टीम का एक और धाकड़ खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए पहुंच गया है। और संभावना यह है। कि ये खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मुकाबले खेलता हुआ दिखाई दे सकता है।

जयदेव उनादकट पहुंचे बांग्लादेश

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट दूसरे टेस्ट मैच के लिए चटोग्राम पहुंच चुके हैं। और टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। उनादकट को रविवार को भारत टेस्ट टीम में जोड़ा गया था। लेकिन वीजा न मिलने की परेशानियों के कारण वह बुधवार को दोनों टीमों के बीच जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच शुरू होने के बाद पहुंच पाए थे। BCCI ने अपने अकाउंट पर यह कहा। कि जयदेव उनादकट का टीम इंडिया में फिर से स्वागत है। करीब 31 साल के उनादकट को भारत की टेस्ट टीम में दूसरी बार बुलाया है।

Jaydev Unadkat

उनका एकमात्र टेस्ट 12 साल पहले 2010 और 11 में साउथ अफ्रीका के दौरे में सेंचुरियन में पहला टेस्ट मुकाबला था। और उनको टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया था। वह उन्होंने 101 रन खर्च किए थे। ओर उनको एक भी विकेट नहीं मिला था। भारत इस टेस्ट की पारी को 25 रन से हारा था। इसके बाद जयदेव उनादकट को ऐसा समझो की भुला ही दिया था। लेकिन एक बार फिर से BCCI की तरफ से उनको मौका दिया है।

जयदेव उनादकट ने खेला 1 टेस्ट मुकाबला

जयदेव उनादकट अभी तक केवल एक ही टेस्ट मैच खेले हैं। और उसमें भी उनको एक भी विकेट नहीं मिल सका। मतलब टेस्ट में डेब्यू करने के बावजूद भी उनादकट अब तक टेस्ट में विकेट लेस गेंदबाज रहे हैं। अब उनको एक और टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए मिलेगा। इसके बाद ये सीरीज समाप्त हो जाएगी। टीम इसके इंडिया इसके बाद टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगी। और अगले साल फरवरी से मार्च तक ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दौरे पर आने वाली हैं।

इसमें 4 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। तब तक यह माना जा रहा। कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे स्टार गेंदबाज फिट हो सकते। ऐसे में अगर उनादकट उस टीम में शामिल होना चाहते। तो उनको बांग्लादेश टीम के खिलाफ लास्ट टेस्ट मैच में मौका मिला। तो फिर उनको अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। और पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 2 तेज गेंदबाज के साथ खेलने उतर सकती है।

उसमें उमेश यादव और मोहम्मद सिराज का रहना तो लगभग तय हैं। और इसके साथ ही 3 स्पिनर्स भी रहने हैं। अब इस टेस्ट मैच के बाद यह तो तय हो जाएगा। कि जयदेव उनादकट के लिए कौन सा खिलाड़ी जगह खाली करने वाला है। अगर सभी ने प्रदर्शन अच्छा किया। और भारतीय टीम बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करने में सफल होती है। तो फिर सवाल यही रहेगा। की क्या इसके बाद भी जयदेव उनादकट को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। या फिर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *