ICC Awards, Jos Butler
इंग्लैंड के टी20 फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी के सबसे खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने वाले जॉस बटलर को आईसीसी ने नवंबर माह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुन लिया है। और इस मामले में जॉस बटलर ने अपने साथी खिलाड़ी आदिल रशीद और पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी हरा दिया है।
जॉस बटलर ने विश्व कप में खूब बरसाए रन
बटलर ने विश्व कप के दौरान कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने नवंबर में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ एक बहुत खास मुकाबले के साथ ही महीने को शुरू किया। और ब्रिसबेन में दोनों टीमों के बीच में हुई टक्कर में 47 गेंदों पर 73 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। यह जॉस बटलर का 100वां टी20 मुकाबला था। और इंग्लैंड टीम के तूफानी बल्लेबाज ने उसे एक यादगार लम्हा बनाने में बिल्कुल भी कसर नहीं छोड़ी।
भारत के खिलाफ बनाया नया कीर्तिमान
जॉस बटलर यहां भी नहीं रूके और सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ भी अपनी इस बेहतरीन फॉर्म जारी रखा। और 49 गेंदों पर 80 रन की तूफानी पारी खेली थी। और उन्होंने एलेक्स हेल्स के साथ में मिलकर 170 रनो की रिकॉर्ड और नाबाद साझेदारी बनाई थी। और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में कामयाब रहे थे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। और टीम को दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब दिलाकर एक नया इतिहास रचने में सफल रहे थे।
रशीद और अफरीदी को छोड़ा पीछे
आईसीसी के नवंबर माह के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में जॉस बटलर के अलावा पाकिस्तान टीम के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और इंग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज आदिल रशीद का नाम भी मोजूद है। इस दोनों ही खिलाड़ियों ने विश्व कप में अपनी टीम के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन किया था।
जॉस बटलर ने फैंस को कहा धन्यवाद
जॉस बटलर ने यह कहा,की‘‘ मैं प्रशंसकों का बहुत अभय धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने मुझे नवंबर के महीने का आईसीसी खिलाड़ी चुनने के लिए सपोर्ट किया है। और मुझे यह पुरस्कार अपनी टीम के सभी साथियों के कठिन प्रयासों से हो मिला है। हमारे लिए यह माह बहुत शानदार रहा है। जिसमें हमने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीता है।’’