केन विलियमसन ने छोड़ दी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी, पाकिस्तान सीरीज से पहले ही टीम में बदलाव

Posted on

New Zealand Captaincy

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में ये बहुत बड़े बदलाव की खबर गुरुवार को ही सामने आई है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले लिया है। और इस बात की जानकारी उस समय सामने आई.  जब की आने वाली पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम ने स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी थी। ओर केन विलियमसन अभी सिर्फ व्हाइट बॉल में ही कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। और वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ही टीम की कप्तानी छोड़ दी है। और अब टिम साउदी को न्यूजीलैंड का नया टेस्ट क्रिकेट कप्तान बना दिया गया है। और टॉम लाथम टीम के उपकप्तान रहेंगे।

 टिम साउदी बने टीम के कप्तान

टिम साउदी न्यू जीलैंड टीम के 31वें टेस्ट कप्तान बनाए गए हैं। और इससे पहले 346 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके। टिम साउदी ने 22 टी20 अंतराष्ट्रीय में टीम की कप्तानी संभाली है। और वहीं टेस्ट में उनके लिए यह पहला ही ऐसा अवसर है। की केन विलियमसन ने 38 टेस्ट मुकाबलों में न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व किया हैं। और 22 मौकों पर न्यू जीलैंड की टीम को जीत भी दिलाई।

2016 में ब्रेंडन मैकुल्लम के बाद केन विलियमसन को टीम की कप्तानी सौंपी थी। ओर पिछले साल उनकी की अगुआई में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को फाइनल मुकाबले में हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर टेस्ट के विश्व चैंपियन का टाइटल हासिल किया था।

केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी

न्यूजीलैंड क्रिकेट के सफल टेस्ट कप्तानों में से एक केन विलियमसन साबित हुए हैं। ओर लगभग 6 साल तक टीम का नेतृत्व करने के बाद ही। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के द्वारा एक आधिकारिक बयान में यह बताया गया हैं।  केन विलियमसन ने अपना ये फैसला कार्यभार और मैनेजमेंट के चलते ही लिया है। केन विलियमसन ने यह कहा हैं। की,’टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करना उनके लिए बहुत गौरव की बात रही है। और कप्तानी में आपका कार्यभार बढ़ जाता है। इसलिए अपने करियर के मौजूदा फेज में मुझे यह निर्णय लेना थोड़ा सही लग रहा है। और इसके लिए यह वक्त भी सही है।’

विलियमसन ने आगे यह बताया कि, न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ चर्चा करने के बाद ही उन्होंने यह निर्णय लिया है। केन विलियमसन ने आगे अपनी सफेद बॉल क्रिकेट में टीम कप्तानी जारी रखने की बात कही है। और उन्होंने कहा,की ‘अगले 2 साल में 2 वर्ल्ड कप भी अभी होने हैं। जिसके लिए मैं अपनी व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी को जारी रखूंगा। मैं बहुत उत्सुक हूं। टिम साउदी को एक कप्तान के टॉम लैथम को टीम के उपकप्तान के रूप में देखने और उनको इतना सपोर्ट करने के लिए। और अपने क्रिकेट करियर का अधिकतर समय उन दोनों के साथ ही बिताने के बाद मुझको लेकर आए है। वह बहुत बड़ियां काम करेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है।

मेरी निगाहे आने वाले दिनों में होने वाले क्रिकेट के कार्यक्रम पर हैं।’ मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट की विश्व चैंपियन टीम न्यूजीलैंड की टीम में यह बहुत बड़ा बदलाव आने वाली पाकिस्तान की सीरीज से पहले ही देखने को मिल रहा है। न्यूज़ीलैंड टीम की टेस्ट टीम का ऐलान भी कर दिया गया हैं। इस टीम की कप्तानी अब टिम साउदी के हाथों में रहेगी। ओर वहीं ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज गेंदबाज और काइल जैमीसन की अनुपस्थिति में टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली हैं। इस दौरे पर न्यूज़ीलैंड टीम को 2 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबले भी खेलना हैं। अभी ओडीआई सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

 पाकिस्तान सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन,टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, विल यंग,टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स,मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स,टॉम लाथम (उपकप्तान), डैरिल मिचेल, एजाज पटेल, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *