Ranji Trophy 2022
मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन चैंपियन टीम है। इसने रजत पाटीदार की तूफानी बल्लेबाजी के चलते रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में मुंबई टीम को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। और इस शानदार प्रदर्शन के बाद रजत पाटीदार को भारतीय टीम से बुलावा भी मिल गया है। इसी बीच डोमेस्टिक क्रिकेट के अगले सीजन की शुरुआत भी हो गई है।
सीजन के पहले मुकाबले में मध्य प्रदेश टीम ने ठीक वहीं से अपनी शुरुआत की हैं। जहां से उसने पिछले सीजन को छोड़ा था। अंदर इतना था। कि इस बार जलबा बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज ने बिखेरा। और सीजन के पहले मुकाबले में भारतीय टीम से बाहर हुए। इस घातक गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से बीसीसीआई को एक बार फिर प्रभावित किया है।
आवेश खान के प्रदर्शन से टीम को मिली जीत
मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने आवेश खान की कप्तानी में बहुत शानदार प्रदर्शन किया हैं। इस प्रदर्शन के बदोलत मध्यप्रदेश टीम में रणजी ट्राफी ग्रुप D मुकाबले में जम्मू कश्मीर की टीम को पारी और 17 रन से करारी मात दी है। एमपी के इस तेज गेंदबाज आवेश खान ने दूसरी पारी में भी विरोधी बल्लेबाजों पर गेंदबाजी का कहर बरसाया है। जम्मू कश्मीर टीम मध्य प्रदेश के 308 रन के जवाब में पहली पारी में हो केवल 98 रन पर हो ढेर हो गई।
भारत के लिये 5 वनडे और 15 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले आवेश खान ने पहली पारी में 33 रन देकर 5 विकेट चटकाएं। आवेश ने दूसरी पारी में 53 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जिससे मध्यप्रदेश ने जम्मू कश्मीर को एक दिन रहते ही, तीसरे दिन दूसरी पारी में 60 ओवर में 193 रन पर ढेर करते हुए जीत हासिल कर ली।
एमपी को इस जीत से मिले सबसे ज्यादा 7 अंक
मध्यप्रदेश की यह जीत और सबसे बड़ी भी हो सकती थी। और दूसरी पारी में जम्मू कश्मीर की टीम 22वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाकर परेशानी में थी। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अपने अच्छे प्रदर्शन से हार को थोड़े समय के लिए हटा दिया। और युद्धवीर सिंह ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए। 30 रन की पारी खेली।
साहिल लोटरा ने नंबर 9 पर 66 रन शानदार पारी खेली। और ऑकिब नबी ने नंबर 10 पर खेलते हुए 44 रन बनाए। मध्यप्रदेश को इस जीत से सात अंक मिल गए हैं। और बता दें कि पारी ओर 10 विकेट की जीत के लिए 7 अंक दिए जाते हैं। इसके अलावा बाकी जीत के लिए 6 अंक दिए जाते हैं।