PAK vs ENG: पाकिस्तान टीम को लगा एक और बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज कराची टेस्ट से बाहर

Posted on

PAK vs ENG 3rd Test

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें रुकने का नाम ही नहीं ले रही। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एक के बाद एक झटके लगते ही जा रहे है। पहले रावलपिंडी और फिर मुल्तान टेस्ट मैच हारकर सीरीज गंवाने वाली टीम को अब तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले से पहले एक और बहुत बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण कराची में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। पाकिस्तान के लिए यह खबर इसलिए भी बुरी है।

क्योंकि नसीम शाह से पहले हैरिस रऊफ भी इंजर्ड होकर इस सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। और अब बाबर आजम की टीम के पास अब तेज गेंदबाजी यूनिट में अनुभव की बहुत कमी साफ दिखाई देगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नसीम शाह के लिए किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा तो अभी नहीं की हैं। शायद शुरुआती टीम के साथ ही आगे खेलने का निर्णय लिया है। PCB की ओर से जारी एक बयान मे कहा है। कि नसीम शाह को कंधे की चोट के कारण तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले से बाहर होना पड़ा है। नसीम शाह अब रिहैब प्रक्रिया के लिए लाहौर जाने वाले है।

नसीम शाह के नाम 38 टेस्ट विकेट दर्ज

Naseem Shah ruled out of the third Test in Karachi

19 साल के स्टार गेंदबाज नसीम शाह ने पिछले कुछ वक्त में तेजी से अपनी छाप छोड़ी है। टी20 विश्व कप में तेज गति से और सटीक गेंदबाजी से टीमों को परेशान करने के बाद शाहिन अफरीदी की कमी को पूरा करने में बहुत सफल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी वह पाकिस्तान टीम के लिए विकेट चटकाने में सफल रहे है। और अगर उनके क्रिकेट करियर पर एक नजर करे। तो वह अभी तक 14 मुकाबलों में 38 विकेट चटका चुके हैं।

कराची में पाकिस्तान के सम्मान की लड़ाई

पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच में अब सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 17 दिसंबर से कराची में खेला जाने वाला है। 17 साल के बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही इंग्लैंड टीम इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान को उसकी ही सरजमीं में क्लीन स्वीप करने की पूरी कोशिश करेगी। तो वहीं बाबर आजम और उनकी टीम के लिए यह मुकाबला सम्मान की लड़ाई होगी।

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), इमाम-उल-हक,अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली,शान मसूद, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, हारिस रऊफ (मैच से बाहर),

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *