FIFA World Cup 2022: पीएम मोदी ने अर्जेंटीना की जीत के लिए दी बधाई, इस मुकाबले को बताया सबसे रोमांचक

Posted on

FIFA World Cup 2022

फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर में बहुत बढ़िया तरीके से खत्म हुआ है। इस टूर्नामेंट को तीसरी बार अर्जेंटीना टीम ने नाम किया। और फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना टीम और फ्रांस टीम के बीच में एक रोमांचक टक्कर देखने को मिली है। पूरे समय तक यह मुकाबला 3-3 से बराबरी पर ही रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मुकाबले का नतीजा अर्जेंटीना की और गया। जिसने फ्रांस को 4-2 से हराकर फाइनल को ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अर्जेंटीना टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद दुनिया भर से उसके लिए बधाई के संदेश आ रहे हैं। इसी संदेशों में से एक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लियोनेल मेसी की टीम को विश्व चैंपियन बनने पर बधाई दी।

अर्जेंटीना के लिए पीएम मोदी का संदेश

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेटीना को 2022 में तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने पर बधाईयां दी हैं। पीएम मोदी ने अर्जेटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नाडीज को टैग किया। और ट्वीट में लिखा की, “इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मुकाबलों में से एक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। विश्व चैंपियन बनने पर अर्जेटीना को बहुत बहुत बधाई! ओर कहा की उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बहुत बड़िया प्रदर्शन किया। अर्जेटीना और लियोनेल मेसी के करोड़ो प्रशंसक इस शानदार जीत पर जश्न मना रहे हैं।

फ्रांस के नाम भी पीएम मोदी का ट्वीट

इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को भी टैग किया। फाइनल मुकाबले में हारने वाले फ्रांस को भी उनके प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत बधाई दी हैं। पीएम मोदी ने इस ट्वीट में यह लिखा है।,की “फीफा वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन के लिए फ्रांस को शुभकामनाएं! इस टीम ने भी जो खेल की भावना को प्रदर्शित किया हैं। उससे फैंस बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं।”

रोमांचक फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेटीना टीम ने फ्रांस की टीम को 4-2 से हरा दिया है। दोनों टीमें 90 मिनट के बाद दिए, 30 मिनट के एक्स्ट्रा समय के बाद भी 3-3 से बराबरी पर थीं। अगर फाइनल मुकाबले की बात की जाए। तो इस मुकाबले में केवल 2 खिलाड़ियों का जलवा सबसे अधिक देखने को मिला हैं। फ्रांस टीम के किलियन एम्बाप्पे और अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनल मेसी दोनों के बीच में करारी टक्कर देखने को मिली हैं।

फुलटाइम के बाद दिए हुए एक्स्ट्रा समय तक भी स्कोर 3-3 ही था। फ्रांस टीम के लिए तीनों गोल एम्बाप्पे ने ही किए। और वहीं अर्जेंटीना टीम के लिए 2 गोल लियोनेल मेसी ने और एक गोल डी मारियो ने दागा। गोल्डन बूट की रेस एम्बाप्पे ने अपने नाम की। लेकिन लियोनेल मेसी ने सभी फुटबॉल के फैंस का दिल जीत लिया। और फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को बहुत बड़ियां जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *