ICC T20I Women’s Rankings
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर में ऐसे मुकाम को हासिल किया है। जहां पर वह इससे पहले कभी नहीं पहुंच सकी थी। उनको ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ जारी टी20 अंतराष्ट्रीय सीरीज में बहुत शानदार प्रदर्शन करने का इनाम भी मिला है। स्मृति मंधाना जारी महिला आईसीसी टी20 अंतराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक नई ऊंचाई को दर्ज कर लिया है। भारत की इस सलामी बल्लेबाज ने आईसीसी रैंकिंग में यह स्थिति अपनी तूफानी पारियों के बदोलत बनाई हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में ही 107 रन बना चुकी हैं। और उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में 22 गेंदों में 28 रन की पारी खेली थी। जिसमें 5 चौके लगाए थे। और सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में 79 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 9 चौकों के साथ 4 छक्के जड़ दिए थे।
स्मृति मंधाना को कैरियर का सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट

स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में क्रिकेट करियर के बेस्ट 741 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। उन्हें आईसीसी की नई जारी रैंकिंग में 11 रेटिंग पॉन्ट्स का लाभ हुआ है। रेटिंग अंक में हुए। इस फायदे के बाद भी रैंकिंग में उनके पोजीशन में कोई उछाल नहीं आ सका हैं। वह नंबर 3 पर ही बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले में 49 गेंदों में 79 रन बनाने के लिए स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित भी किया गया था। भारत ने दूसरे मुकाबले के टाई रहने के बाद भी सुपर ओवर में जीत हासिल कर ली थी।
ताहलिया मैकग्रा बनीं नंबर 1 बल्लेबाज
भारत के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलो में बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रा वर्ल्ड की नंबर 1 बल्लेबाज बन चुकी हैं। आईसीसी के अनुसार 27 साल की ताहलिया मैकग्रा 40 रन और 70 रन की पारियों के दम पर महिला टी20 अंतराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी और कुल मिलाकर 12वीं बल्लेबाज बन चुकी है। उन्होंने 3 स्थान की उछाल लगाकर अभी साथी खिलाड़ी मेग लेनिंग और बेथ मूनी के साथ साथ स्मृति मंधाना को भी पछाड़ दिया हैं। बेथ मूनी इस साल 3 अगस्त को मेग लेनिंग को पीछे छोड़ कर वर्ल्ड की नंबर 1 खिलाड़ी बनने के बाद से शीर्ष पर थीं।
ताहलिय मैकग्रा ने शेफाली वर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा

ताहलिया मैकग्रा केवल 16 मुकाबले खेलने के बाद वर्ल्ड की नंबर 1 बल्लेबाज बन चुकी हैं। और इससे पहले 2010 में वेस्टइंडीज टीम की स्टेफनी टेलर महज 15 मुकाबले खेलने के बाद वर्ल्ड की नंबर 1 बल्लेबाज बनी थी। ओर टॉप पर पहुंचने के लिए भारत की तूफानी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे कम वक्त लिया था। शेफाली वर्मा ने 18 मुकाबलों में यह उपलब्धि दर्ज की थी।
जेमिमा – शेफाली और रेणुका -दीप्ति टॉप 10 में हुई शामिल
भारत की शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स भी टी20 अंतराष्ट्रीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष 10 में मौजूद हैं। जेमिमा रोड्रिग्स को 1 पायदान का फायदा हुआ है। और वह नंबर 6 पर हैं। और गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में भारत की स्टार दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह नंबर 3 और नंबर 4 पर बरकरार हैं।