INDW vs AUSW: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी करारी मात, भारत ने सीरीज भी गवाई

Posted on

INDW vs AUSW T20 Series

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में 7 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा हैं। और इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लेकिन जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान 181 रन ही बना सकी। भयंकर कांटे की टक्कर देने के बाद भी इस मुकाबले में भारत को जीत हासिल नहीं हो सकी। और अब ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सीरीज में 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया हैं।

गार्डनर और पैरी का बहुत बड़िया प्रदर्शन

स्टार ऑलराउंडर एलिसा पैरी की 42 गेंद में 72* रन की पारी और एशले गार्डनर और 42 रन और 2 विकेट के खेल के बदोलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय महिला टीम को इस मुकाबले में करारी शिकस्त दी है। एलिसा पैरी ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके साथ गार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 गेंद पर 94 रन की साझेदारी बनाई। गार्डनर ने 27 गेंद की अपनी इस पारी में 3 चौके ओर 3 छक्को की सहायता से 42 रन जड़ दिए।

लास्ट ओवरों में ग्रेस हैरिस ने केवल 12 गेंद में 27 रन की तूफानी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में 19 चौके और 8 छक्के जड़े। भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज रही है। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं राधा यादव ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट निकाला।

केवल 7 रन से हारी भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए, टीम इंडिया को जरूरत के अनुसार अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी थी। लेकिन भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद पर 46 रन की शानदार पारी खेली। और देविका वैद्य ने भी 26 गेंद में 32 रन बनाए। जबकि ऋचा घोष ने 19 गेंद में 40* रन बनाकर भारतीय टीम को आखिर तक मुकाबले में बनाए रखा। बड़े स्कोर वाले इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहने वाली गार्डनर ने 4 ओवर में केवल 20 रन देकर 2 विकेट चटकाएं।

अलाना किंग को भी 2 विकेट मिले। उन्होंने 3 ओवर में 23 रन दिए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना ने 16 एवम् शेफाली वर्मा ने 11 रन ने डार्सी ब्राउन के पहले ओवर में 3 चौके जड़ दिए। स्मृति मंधाना तीसरे ओवर में ही गार्डनर की गेंद पर बेथ मूनी को आसान सा कैच दे बैठी। पावरप्ले के लास्ट ओवर में शेफाली वर्मा ने डार्षी ब्राउन की लगातार दो गेंदों पर चौके लगाये। लेकिन अगली गेंद पर एलिसा पैरी को कैच दे बैठी। पावरप्ले में टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन था।

ऋचा घोष ने आते से ही शुरुआती 2 गेंदों में 2 चौके जड़ दिए। उनको 17वें ओवर में मेगन शूट्ट की गेंद पर मैकग्राथ ने कैच छोड़कर कर जीवनदान दे दिया। और इसी ओवर में देविका वेध्या ने एक चौका लगा दिया। लेकिन अगले ओवर में गार्डनर की गेंद पर वह स्टंप आउट हो गईं। और भारत को लास्ट के 2 ओवर में 38 रन की आवश्यकता थी। और ऋचा घोष ने ग्राहम की शुरू की 2 गेंदों पर 2 छक्के और उसके बाद फिर एक चौका लगा दिया। लास्ट ओवर में टीम को 20 रन की जरूरत थी। लेकिन ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा की जोड़ी 12 रन ही बना पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *