IND vs BAN: उमरान मलिक की खतरनाक गेंदबाजी का कहर, गति से बांग्लादेश की बल्लेबाजी में खौफ

Posted on

 Umran Malik Speed, IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश टीम के बीच में खेले जा रहे। वनडे मुकाबले में बहुत कमाल का रोमांच देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों ने इतनी तेज गति से गेंदबाजी की जिससे बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजों में खौफ का माहौल बन गया हैं।

पहले मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लेकर बांग्लादेश की टीम को बहुत अच्छी शुरुआत करने से रोक कर रखा। और उसके बाद जब उमरान मलिक जैसे ही आए तो उन्होंने तो स्पीड के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ कर रख दिए। उमरान मलिक वैसे तो लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने के लिए मशहूर है। और जाने भी जाते हैं। लेकिन आज के

उमरान मलिक ने 151 किमी प्रति घंटे की गति से की गेंदबाजी

Umran Malik bowled at a speed of 151 kmph

भारतीय टीम को आज उस समय बहुत बड़ा झटका लगा। जब टीम कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हुए। फिल्डिंग करते वक्त स्लिप पर कैच पकड़ते समय गेंद रोहित शर्मा के हाथ से जा लगी। ओर उनके हाथ से खून टपकने लगा। इसके बाद रोहित शर्मा को मैदान से बाहर जाना पड़ा। और कुछ ही देर के बाद यह खबर आई। कि रोहित शर्मा अस्पताल भर्ती हो गए हैं। ताकि वह पर उनका एक्स रे भी कराया जा सके।

BCCI ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंप दी गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 विकेट गिर गए थे। और उसके बाद जैसे ही उमरान मलिक आए। तो उन्होंने 14वें ओवर की पहली गेंद पर ही 151 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डाली। और गेंद इतनी तेज रफ्तार से थी। कि बल्लेबाज नाजमुल हुसैन शांतो को कुछ समझ नहीं आया और गेंद ने विकेट ही उखाड़ दिया। इस सीरीज में उमरान का ये पहला ही विकेट है।

शमी की जगह उमरान को मिला मौका

सीरीज के लिए पहले उमरान मलिक भारतीय टीम में शामिल नहीं थे। बाद में जब मोहम्मद शमी इंजरी के चलते बाहर हो गए थे। तो उनकी स्थान पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका मिला था। ओर सीरीज के पहले मुकाबले में तो वे पहुंच भी नहीं सके थे। लेकिन जैसे ही दूसरे मुकाबले के लिए उमरान उपलब्ध हुए। तो कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप सेन को टीम बाहर कर दिया।

उमरान मलिक को टीम में शामिल कर लिया। उमरान भी कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर पूरी तरह से खरे उतरे। और अपनी कहर दिखाई हुई गेंदों से बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजों में खोफ बना दिया। आउट होने से पहले नाजमुल हुसैन शांतो 35 गेंद पर 21 रन की खेल रहे थे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके जड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *